Followers

Friday 10 August 2018

जहाँ में ऐसा कौन है कि जिसको ग़म मिला नहीं



" दुख और सुख के रास्ते, बने हैं सब के वास्ते
जो ग़म से हार जाओगे, तो किस तरह निभाओगे
खुशी मिले हमें के ग़म, खुशी मिले हमे के ग़म
जो होगा बाँट लेंगे हम
जहाँ में ऐसा कौन है कि जिसको ग़म मिला नहीं "

     इंसान के जीवन का एक  हिस्सा वेदना से
भरा होता है। यदि एकाकी जीवन है तो इस दौरान उसकी व्याकुलता  कुछ अधिक ही बढ़ जाती है,पर यदि संग कोई साथी है, तब  फिर  " तुम्हारे प्यार की क़सम, तुम्हारा ग़म है मेरा ग़म " उसके  इस अनुगूँज में यह दर्द, यह पीड़ा, यह दुःख, यह संताप, यह शोक यह कष्ट , यह व्यथा निश्चित कम हो जाती है। लेकिन, ऐसा खुशनसीब हर कोई तो नहीं है न ? इस दुनिया में मेरे जैसे भी अनेकों लोग हैं। जिनका जीवन उस सुलगते हुये सिगरेट की तरह है , जो जितना धुआं फेंकेगा उतना शीघ्र नष्ट हो जाएगा। ऐसे में तप्त हृदय पर शीतल बौछार की आवश्यक होती है। जिसका सृजन भी स्वयं ही करना पड़ता है मुझ जैसे इंसानों को। जानते हैं वह क्या है  ? यह है रुदन बंधुओं । वैसे , तो वेदन में भी एक शक्ति है। जो यातना में है उसकी दृष्टि विकसित होती है , तब वह दृष्टा बन सकता है। सिद्धार्थ की वह वेदना ही तो थी,जिससे मुक्ति के लिये वे अपना सम्पूर्ण वैभव त्याग कर उस सुख की खोज में निकल पड़े,जिस ज्ञान को प्राप्त कर वे गौतम बुद्ध कहलाये।  वह मुक्ति पथ इसी वेदना में है।
       लेकिन, रुदन के पश्चात ही ऐसा सम्भव है। जब हृदय का भारीपन नेत्रों से नीर बह कर बहता है, तभी तन- मन दोनों ही विश्राम और नव चिन्तन की स्थिति में आता है। रुदन के बाद अपनी मन- मस्तिष्क की स्थिति पर कभी आपने विचार किया क्या ? किस तरह से यह पुनः उर्जावान हो उठता है।
      मुंशी प्रेमचंद ने " गबन " में लिखा है , " रुदन में कितना उल्लास, कितनी शांति, कितना बल है। जो कभी एकांत में बैठ कर किसी की स्मृति में , किसी के वियोग में सिसक -सिसक और बिलख- बिलख कर नहीं रोया , वह जीवन के ऐसे सुख से वंचित है, जिस पर सैकड़ों हंसिया न्योछावर है। उस मीठी वेदना का आनंद उन्हीं से पूछो, जिन्होंने यह सौभाग्य प्राप्त किया है।  हंसी के बाद मन खिन्न हो जाता है, आत्मा क्षुब्ध हो जाती है, मानो हम थक गये हों, रुदन के पश्चात एक नवीन स्फूर्ति, एक नवीन जीवन, एक नवीन उत्साह का अनुभव होता है। "
      पर हमें यह भी याद रखना है कि पृथ्वी तल सिर्फ रोने के लिये ही नहीं है। हमें अपनी आंसुओं के इस सागर में वह राह तलाशनी है,जो पथिक को मंजिल तक ले जाए । मैं स्वयं इसी  मार्ग पर आगे बढ़ चला हूं, अन्यथा लिखता नहीं यह सब , क्यों कि पहले भी बता चुका हूं कि मैं कोई उपदेश थोड़े ही हूं।  बस अपने जीवन कुछ संस्मरणों को सामने रख , स्वयं को टटोल रहा हूं कि यह जीवन सफर कहां तक पहुंचा। भले ही किसी ने कहा हो कि इसका नाम है जीवनधारा, इसका कोई नहीं है किनारा।
  मुझे भलीभांति याद है कि प्रथम वेदना का एहसास मुझे तब  हुआ था । जब दर्जा पांच में पढ़ता था और  विद्यालय में अपने कक्षा की  खिड़की से गंगा में औंधे मुंह पड़े लाल रंग का गमछा लपेटे गौरांग युवक के शव को देखा था। किसी मृत व्यक्ति को तब मैंने पहली बार देखा था। फिर मैं कितनी ही रात सो नहीं सका था , शायद रो लेता तो वह मृत्यु भय , जो अपने प्रियजनों के वियोग को लेकर अचानक प्रथम बार मेरे बाल मन में उपजा था, कम हो जाता। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और आज चार दशक बाद भी ना जाने मुझे ऐसा क्यों लगता है कि में उसी खिड़की से सटे हुये बेंच पर बैठा हुआ हूं। मोटे वाले गुरु जी कुछ पढ़ा रहे हैं, परन्तु मेरी नजर उस युवक के बहते शव पर है। इसके पश्चात अब तक के जीवन में सबसे बड़ा शोक मुझे तब हुआ, जब कोलकाता में मां (नानी) गुजर गयी । तब 13 वर्ष का ही था मैं, पहली बार हरि बोल कहते हुये शव यात्रा में शामिल हुआ था। महाश्मशान पर वहां अपनी प्यारी मां का चिता सजते और जलते हुये देखा था। और उनके पार्थिव शरीर को किस तरह से सजाया गया था वह भी देखा। जिनके साथ दो महीने पहले ही तो अपनी आखिरी दीपावली मैंने मनाई थी। उन्हें कितनी ही बार बाबा मृत्यु के मुंह से खींच कर बाहर निकालते ही रहे थें। परंतु उस बार ऐसा नहीं हुआ। इस सदमे के बावजूद बाबा  नहीं रोये , तो लाल हो गई उनकी डरावनी सी आंखों को मैं आज तक नहीं भूला पाया हूं। वहीं,मैंने भी रुदन नहीं किया। बस बगल वाले कमरे में एकांत में बारजे से गुमशुम कभी सड़क को , तो कभी आसमां को निहारता रहा। परिणाम सामने है , तभी से ना तो मैं कोई पर्व मनाता हूं , न ही अपना जन्मदिन । कहां से कहां नहीं भागता फिरा , फिर भी उस एकांत कमरे को मैं अपनी स्मृति से नहीं निकाल पाया। वह घटनाक्रम मेरे लिये एक संदेश था , भविष्य में इस वेदना के चरम पर पहुंचने का  !  फिर तो कोई तीन दशक के एकाकी सफर में मैं एक- एक कर के  हर अपनों को खोता ही चला गया। किस - किस पर रुदन करूंं।
       वर्षों पूर्व इकलौते पुत्र को खोने के बाद रुदन करते मैंने ताई जी को देखा था। तीन पुत्रियों के बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। आज्ञाकारी पुत्र थें विक्की बाबू। परंतु एक दुर्घटना में युवा होने से पूर्व ही साथ छोड़ गये। ताई जी रह -रह के अचेत हो जा रही थीं।  वह कोई मामूली रुदन नहीं था।
परंतु सारा दर्द आंसुओं के साथ बह जाता है। आज वे ईश्वर की आराधना में लगीं दिखती हैं । मानों कह रहींं हो कि

" क्या हुआ तूने बुझा डाला मेरे घर का चिराग
कम नहीं हैं रोशनी, हर शय में तेरा नूर है "
 ऐ खुदा, हर फ़ैसला तेरा मुझे मंजूर हैं "

अतः  अब रुदन न करने की भूल नहीं करता हूं मैं। जो गम हैं , जो अरमान थें, उनकों आंसुओं में बह जाने देता हूं। उसे दबाता छिपाता नहीं हूं। अपने में गुम होने की जगह अपना दर्द इन नगमों के साथ बांट लेता हूं-

"  मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया
  हर फ़िक्र को धुएं में उड़ाता चला गया
  बरबादियों का सोग़ मनाना फ़िज़ूल था
  बरबादियों का जश्न मनाता चला गया
  जो मिल गया उसी को मुक़द्दर समझलिया
  जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया
  ग़म और खुशी में फ़र्क न महसूस हो जहाँ
  मैं दिल को उस मुक़ाम पे लाता चला गया"

        पर हां , एक कर्मपथ एवं लक्ष्य दोनों ही अपने लिये निश्चित कर रखा हूं, ताकि जीवन के शेष दिन सुलगते सिगरेट की तरह ही न गुजर जाये। अन्यथा तो सब धुआं- धुआं है।

7 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 12 अगस्त 2018 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. जी धन्यवाद, पांच लिंकों का ब्लॉग जगत में कुछ अलग ही पहचान है। अतः मैं सदैव वहां गौरवान्वित महसूस करता हूं।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही शानदार तरीके से बड़ी गहरी बात कही गयी है।
    जहां रोना आता हो वहां रो लेना चाहिए।

    नेत्रों से नीर बन* कर लीजिए


    पोएट्री में रुचि हो तो मेरे ब्लॉग पर भी पधारें
    आभार

    ReplyDelete
  4. दर्द निकाल देना ... रोना आये तो रो लेना ...
    बहुत से लोगों को ये संभव नहीं होता ... सब के सामने आंसू नहीं निकलते बल्कि दर्द का सैलाब बन के अंतस को लहुलुहान कर जाते हैं ... ऐसे लोगों को सबसे ज्यादा नुक्सान होता है ... पर सब एक से नहीं हो सकते ... जीवन दर्शन और वीतरागी सी आपकी पोस्ट ... बहुत अच्छी पोस्ट ...

    ReplyDelete
  5. शुक्रिया भाई साहब आप सभी को कि मेरे ब्लॉग पर आये और इसलिए भी कि आप जैसे वरिष्ठ रचनाकारों के ब्लॉग से बहुत कुछ ज्ञान भी मैं अर्जित कर रहा हूं।

    ReplyDelete
  6. प्रिय शशि भाई -- अंतर्वेदना को शब्दों में बांध आपने किस तरह ये लेख लिखा होगा ये समझना कोई मुश्ल्किल नही है | अपने जीवन के उन लम्हों यादों में जीना बहुत बड़ी पीड़ा देता है | और ये अपनी अपनी नियति भी है कि जीवन में आकस्मिक आघात लगें तो कोई ना कोई संभाल ले तो जीना कुछ आसान हो जाता है |पर यदि ऐसे समय पर कोई अपना - अपनापन ना दिखाए तो जीवन बहुत बोझिल हो जाता है | अगर माता- पिता में से कोई एक आपके साथ होते तो निश्चित रूप से उन्हें अपने लाडले का घर बसाने की चिंता जरुर होती | ऐसे दुनिया में अनगिन लोग हैं जिन्हें दुःख - विपादा में दूर के अपनों या फिर अपनों जैसे कथित बेगाने लोगों ने हर तरह का संबल दिया है अपनी वेदना ने आपको स्वयं दृष्टा बना दिया है |आपने वेदना के रस्ते मुक्ति पथ की अवधारणा को समझ उसे बड़े उदार मन से अपना भी लिया है | कोई और इतना कैसे समझ पाता है | वेदना - के रूप अनेक है | बुद्ध की वेदना सबकुछ होने की बोझिलता से उत्पन्न थी तो आम आदमी कुछ ना कुछ की तलाश में वेदना में डूबा रहता हो तो कहीं नियति सबकुछ छीन कर इंसान को इस वेदना से जोड़ देती है | वेदना में इंसान खुद के रूबरू खड़ा हो जाता है पर जीना तो हर हाल में पड़ता है |- अंततः नानक दुखिया सब संसार !!अच्छा है ये गम आसूं के रास्ते बह जाएँ अन्यथा भीतर जमा हो नासूर सरीखे बन जाते हैं |

    ReplyDelete

yes