Followers

Sunday 16 September 2018

मेरा प्यार कह रहा है, मैं तुझे खुदा बना दूँ

*****************************

 विडंबना यह है कि मन के सौंदर्य में नहीं बाह्य आकर्षक में अकसर ही पुरुष समाज खो जाता है। पत्नी की सरलता एवं वाणी की मधुरता से कहीं अधिक वह उसके रंगरूप को प्राथमिकता देता है
******************************

मुझे देवता बनाकर, तेरी चाहतों ने पूजा
मेरा प्यार कह रहा है, मैं तुझे खुदा बना दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर सवारूँ तेरी माँग फिर सजा दूँ
मेरे दिल में आज क्या है तू कहे तो मैं बता दूँ...

  मेरा तब का पसंदीदा गीत है यह , जब स्वप्नों के हिंडोले में मचलता और उड़ानें भरता था। हर जवां दिल की कुछ तो ख्वाहिशें होती हैं  न ..
सो,  हरितालिका तीज ,जो अभी पिछले ही दिनोंं बीता है, सुहागिन स्त्रियों के सोलह श्रृंगार देख स्मृतियाँ पुनः एक बार बचपन से लेकर जवानी तक की अनेक यादों, वादों और बातों में अटकती-भटकती रहीं ।  हाँ, और भी कुछ याद हो आया कि अपने पुरुष साथी को सम्मान में ये स्त्रियाँ अकसर  ही कुछ यूँ कह दिया करती हैं,  " तुम तो मेरे भगवान हो ।"
       पर सच तो यह है कि पति परमेश्वर तो पुरुष तब ही बनता है, जब विधिवत विवाह हो जाए। अन्यथा दो दिलों का रिश्ता कच्चे धागे से भी नाजुक होता है । कल तक जो साथ जीने- मरने का कसम खाते थें, मनमीत कहलाते थें, यूँँ अनजान हैं कि जुबां पर नाम भी भला कहाँ याद रहता है उनके।  एक पत्रकार के तौर पर मेरा अपना अनुभव यही है कि यौवन की दहलीज़ पर जब भी दो प्यार करने वाले पकड़े जाते हैं। गुल पिंजरे (जेल) में होता है, तो बुलबुल डोली चढ़ बाबुल को छोड़ साजन की हो लेती है। गृहस्थी बस गई, बच्चे हो गये , वह भी अपने परिवार की हो गई। उधर,  बेचारे गुल की पहचान को इस भद्रजनों के समाज में दुष्कर्मी, अपहर्ता और भी न जाने किस- किस रुप में बदल दिया जाता है। उसके  इस दर्द को यह समाज भला क्या समझ पाएगा। उसे तो बस दण्ड देना आता है, कभी - कभी मृत्यु दण्ड तक।  मैं इसलिये यह कह रहा हूँ कि ऐसे किसी संबंध में कोई देवता कह भी दें, तो प्रेम के उमंग में धोखा न खा जाएं आप। प्यारे यह दुनिया है ,  जैसा दिखती है, वैसा है बिल्कुल नहीं। यदि नहीं जानते हो तो  राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर देख आओ न और उस राजू से पूछों कि दिल की हसरतों ने उसे किस रंगमंच पर ला खड़ा किया ..?

जाने कहाँ गए वो दिन, कहते थे तेरी राह में
 नज़रों को हम बिछाएंगे
 चाहे कहीं भी तुम रहो, चाहेंगे तुमको उम्र भर
 तुमको ना भूल पाएंगे ....

       उसके इस गीत में न जाने कितने दर्द छुपे हैं, न यह जमाना समझ सका , न ही वे मीत  ! बस सब ताली पिटते रहें। तो तमाशबीनों में वे बुलबुल भी शामिल रहीं, जिन्हें देख कभी गुल खिलखिला उठता था। जिन्हें उस रंगमंच पर वह अपने टूटे दिल को छुपा तमाशा दिखा रहा था।

  एक था गुल और एक थी बुलबुल
  दोनो चमन में रहते थे ...

ऐसी कहानियों को अकसर झूठ होनी ही है।  प्रेम में वियोग से अधिक पीड़ा उस छल से होता है ,जिससे इंसान अनभिज्ञ रहता है। जिस वेदना से उभरना आसान तो नहीं होता है , एक सच्चे प्रेमी के लिये , जो उस तिरस्कार को सहता है । यह सब इतना सहज न होता है।

       इस दिल के आशियान में बस उनके ख्याल रह गये।
       तोड़ के दिल वो चल दिये, हम फिर अकेले रह गये ...

    यह जख्म जो उसके नाजुक दिल के लिये नासूर सा बना रहता है कि कल तक जो देवता था , आज मानव भी नहीं रहा वह। फिर भी समाज में सिर उठा कर चलना है, सो हर ग़म को सीने में छुपाये रखना है। कहीं किस्मत उसे फिर रास्ते का पत्थर न बना दे , यह भय उसके जीवन में बहार लाने ही नहीं देता। भले ही दिल की यह लाख पुकार होती रहे ...

     कोई होता जिसको अपना
     हम अपना कह लेते यारों
     पास नहीं तो दूर ही होता
     लेकिन कोई मेरा अपना ...

फिर भी इस छलावे से आहत गुल अब वह नादान आशिक तो नहीं रहता  है न ... उसे पता है कि शाम कितनी भी मस्तानी क्यों न हो, काली रात का आना तय है। उसका वह  कोमल मन कोरा कागज या खाली दर्पण  भी कहाँ रह गया होता है। अनगिनत उपहासों से वह गुजरा होता है, जीवन के उस डगर पर , जहाँ राह न सूझ रही होती है।

     यह जो भटकाव है जीवन का , उसे ही दूर करता है दाम्पत्य जीवन। जहाँ , शीघ्र ही सब कुछ खोने का भय नहीं होता है। और यदि संग में स्नेह का बंधन है , तो फिर ..

     मोरा गोरा अंग लइ ले मोहे शाम रंग दइ दे
     छुप जाऊँगी रात ही में मोहे पी का संग दइ दे ..

    ऐसे ही मधुर गीतों की झंकार होती है जीवन में और यह तीज पर्व है न जो उसका माधुर्य भी तो यही है। पार्वती ने अपने प्रेम(तप) से विरक्त शिव को फिर से वही जन कल्याणकारी महादेव बना ही तो दिया न। शिव पुत्र देवताओं के कष्टों का हरण जो किया।
          निर्जला व्रत कितना कठिन होता है, इन सुहागिन स्त्रियों का .. अपने पति को परमेश्वर मान उसके दीर्घायु के लिये वे यह सब करती हैं । चुटकी भर सिंदूर की सलामती के लिये वे अर्द्धांगिनी होने का वह हर कर्तव्य पूरा करती हैं, इस दिन जहाँ तक उनका सामर्थ्य है। सुबह गंगा स्नान ,पुनः सायं स्नान के पश्चात शिव-पार्वती का विधिवत पूजन और अगले दिन सुबह फिर से गंगा स्नान। फिर भी मैंने इस दिन इन स्त्रियों को कभी भी यह कहते नहीं सुना कि वे अनावश्यक अपने शरीर को कष्ट दे रही हैं। भले ही उनका पति कितना भी दुष्ट प्रवृत्ति का क्योंं न हो, इस दिन वह  न दानव है ना ही मानव, वह तो उनका परमेश्वर है।  सचमुच नारी में ही वह सामर्थ्य है कि वह पुरुष को देवता बना सके...
     और इस दिन चाहे जैसे भी हो कुछ तो देवगुण (देवत्व) इन पति परमेश्वर में जागृत हो ही जाता है। वे व्रती पत्नियों के मनुहार में एक-दो दिन पहले से ही लगे रहते हैं। गुझिया बनाने की सामग्री लाते हैं। नयी साड़ी और अन्य श्रृंगार सामग्री खरीदने के लिये  अपनी अर्धांगिनी को सम्पूर्ण अधिकार देते हैं। व्रत वाले दिन के पूर्व संध्या पर वे सूतफेनी एवं खजला मिठाई लेकर आते हैं। जब वाराणसी में था तो मलाई भी लाकर दिया जाता था। वहीं जिस दिन उन्हें व्रत का पारण होता है, सुबह पांच बजे से ही पति देव स्वयं मिष्ठान के प्रतिष्ठान पर जलेबा लेने के लिये डट जाते हैं। स्वयं अपने हाथों से जल ग्रहण करवाते हैं। यूँ कहें कि वे अर्द्धनारीश्वर हो जाते हैं । कोलकाता में था , तो बीमार माँ को बाबा के लाख मनाही के बावजूद व्रत करते देखा था। कच्ची मिट्टी के शंकर- पार्वती की मूर्ति का भव्य श्रृंगार , मण्डप आदि बनाने में तो मैं माहिर था ही, उस छोटी अवस्था में भी। अपने इलेक्ट्रिकल लाइट वाले शंकर -पार्वती और उस समय झिलमिलाते हुये सुनहरे रंग के बिजली से जलने वाले दीपक को भी लाकर रख देता था। इन कार्यों में मेरी रूचि देख माँ खुश हो कहा करती थी कि मुनिया बस तेरी शादी कर यह खानदानी अमानत ( नाक में पड़े हीरे के कील )  उसे सौंप दूं, मेरी सेवा करे न करे वह , पर तू तो जरूर करेगा न रे ...
   इससे अधिक और शब्द नहीं रहता मेरे लिये और लेखन कठिन हो जाता है। नियति को यह सब मंजूर नहीं था। अतः हम बिछुड़ गये ,बिखर गये ,फिर भी वह तीज पर्व याद है मुझे। कोई स्मृति दोष नहीं है यहाँ।
      जीवन का यह सत्य है कि यदि आप समाज में हैं, तो आपके सद्गुण आपकों " संत " तो  बना सकता है , परंतु
 " देवता " बनने के लिये अर्धांगिनी का स्नेह प्राप्त करना होगा। यह पत्नी ही होती है कि  थाली में भोजन का स्वाद पता चलता है । वस्त्र जो हम पहने हैं, स्वच्छ हैं कि नहीं..केश क्यों बढ़ा है.. खांसी क्यों आ रही है ? तमाम सवालों की झड़ी सी लगा कर रख देती हैं वे ? ?  माँ थीं तो बाबा जैसे ही बाहर निकलते थें , दोनों के ही जुबां पर श्री गणेश जी का सम्बोधन होता था।  यह हम सभी को संस्कार में मिला था। हाँ , मुझे ईश्वर में कोई रुचि नहीं रह गई, अतः मैंने इस शुभ शब्द का त्याग कर दिया।  विडंबना यह है कि मन के सौंदर्य में नहीं बाह्य आकर्षक में अकसर ही पुरुष समाज खो जाता है। पत्नी की सरलता एवं वाणी की मधुरता से कहीं अधिक वह उसके रंगरूप को प्राथमिकता देता है।  और बावली औरतें फिर भी अपने देवता के लिये अपना प्यार छलकाते रहती हैं...

  आजा पिया तोहे प्यार दूँ , गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ
किसलिए तू इतना उदास,सुखें सुखें होंठ, अँखियों में प्यास
किसलिए किसलिए ?


Shashi Gupta जी बधाई हो!,

आपका लेख - (मेरा प्यार कह रहा है,मैं तुझे खुदा बना दूँ ) आज के विशिष्ट लेखों में चयनित हुआ है | आप अपने लेख को आज शब्दनगरी के मुख्यपृष्ठ (www.shabd.in) पर पढ़ सकते है | 
धन्यवाद, शब्दनगरी संगठन
धन्यवाद
Show quoted text

15 comments:

  1. बड़ी सच्चाई से सबकी बातों,यादों,नातों और गानों में गूथ कर पटल को सजा डाली. सच ही है कई तो हर रोज अपमानित होती है पर..परमेश्वर पति के लिए सजती और पूजती जरूर है.हम स्त्रियाँ होती ही थोड़ी प्यारी पगली सी।
    बहुत बढिया.

    ReplyDelete
  2. जी आभार आपका, यह प्रेम का मंदिर भी एक कठिन परीक्षा है न, वह भी स्त्रियों के लिये ही सिर्फ?

    ReplyDelete
  3. जी.शशि जी,
    नारी की आत्मा को स्पर्श करती आपका यह संस्मरणात्मक लेख भावनाओं से भरा हुआ है। ऊपर की पंक्तियाँ खासकर मन छू गयी।
    तीज का त्योहार नारी का पुरुष के प्रति संपूर्ण समर्पण सर्वस्ल अर्पण का पवित्र भाव है।
    स्त्री पुरुष जीवन रथ को सुचारू रुप से चलाने के लिए एक-दूसरे के संबल है और यही शाश्वत सत्य है कोई किसी से कम या ज्यादा नहीं, यही संतुलन जब बिगड़ता है तो वैचारिक मतभेद और रिश्तों में कड़वाहट घुलती है।

    ReplyDelete
  4. हमेशा के की तरह ब्लॉग पर आ सटीक प्रतिक्रिया देने के लिये आपका आभार श्वेता जी

    ReplyDelete
  5. राकेश भाई साहब आभारी हूँ आपका, ब्लॉग पर जब मैं बिल्कुल अजबनी था, तो सर्वप्रथम मित्र मंडल ने ही मुझे पहचान दिया था।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर भावों से भरा हुआ आपका बेहद पसंद आया बधाई स्वीकारें आदरणीय 🙏

    ReplyDelete
  7. बढ़िया और सटीक विश्लेषण।

    ReplyDelete
  8. इस स्नेह के लिये आभार आप सभी का

    ReplyDelete
  9. मैं अपने उन कुछ मित्रों की प्रतिक्रिया भी पोस्ट कर रहा हूँ, जो मुझसे स्नेह रखते हैं, परंतु ब्लॉग पर नहीं है।
    ------
    प्रणाम सर
    इस लेख में बहुत ही बारीक शब्दों प्रयोग किया है आप ने मानव समाज के लिए।( यादव जी)

    बहुत बढ़िया लेख भैया,
    दिल की बात है( गुंजन बरनाला)

    Bhai sb bilkul satya paryavekshan.🙏🏻🌹

    (स्नेह रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी)

    Yes I appreciate U.( चाचा गुलाब चंद्र तिवारी)


    ✍✍✍✍✍
    👉शाम कितनी भी मस्तानी क्यों न हो, काली रात का आना तय है।
    👉 मन के सौंदर्य में नहीं बाह्य आकर्षक में अकसर ही पुरुष समाज खो जाता है।
    👉 आपके सद्गुण आपकों " संत " तो बना सकता है , परंतु
    " देवता " बनने के लिये अर्धांगिनी का स्नेह प्राप्त करना होगा।सचमुच नारी में ही वह सामर्थ्य है कि वह पुरुष को देवता बना सके...👌👌🙏🙏🙏

    ( संजय जायसवाल)

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर ....शानदार ...लाजवाब संस्मरणात्मक लेख....एकदम सटीक लिखा है आपने यह जो भटकाव है जीवन का , उसे ही दूर करता है दाम्पत्य जीवन।

    स्त्री पुरुष जीवन रथ को सुचारू रुप से चलाने के लिए एक-दूसरे के संबल है और यही शाश्वत सत्य है कोई किसी से कम या ज्यादा नहीं, ।
    उत्कृष्ट लेख के लिए आपको बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  11. बहुत-बहुत आभार आपका , जो आप सभी को पसंद आया

    ReplyDelete
  12. बहुत सुंदर लेख , दाम्पत्य को सही अर्थों में परिभाषित करता हुआ | आज जब युवा पीढ़ी प्रेम को आकर्षण में खोजने में लगी तब ऐसे लेख का महत्व और बढ़ जाता है | प्रेम त्याग में निहित है , जबकि आकर्षण कुछ दिन , महीनों तक ही कायम रह पाता है |

    ReplyDelete
  13. प्रिय शशि भाई -- बहुत ही सुंदर लेख लिखा आपने दाम्पत्य जीवन पर | सबसे ख़ुशी की बात है कि ब्लॉग जगत के सभी सशक्त हस्ताक्षरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है इस सुंदर लेख पर |
    दाम्पत्य जीवन में जो समर्पित भाव से साथी के प्रति प्रतिबद्ध रहता है वही देवत्व का अधिकारी होता है | और ये हमारा सनातन संस्कार है जो हर माँ अपनी बेटी को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में देती है कि तुम्हारा पति तुम्हारा देवता है | मुझे भी लेख के बहाने से एक बात याद आई |पन्द्रह साल पहले मेरे पिताजी के कैंसर से आकस्मिक निधन के बाद मेरी माँ ने बड़ी वेदना से कहा कि हर नारी के दो भगवान होते हैं |एक तो जो सबका भगवान है जो परोक्ष है और कुछ भी देता है कभी हिसाब नहीं मांगता -तो दूसरा प्रत्यक्ष भगवान है जो पति के रूप में मिलता है -- वो भी पत्नी को सबकुछ सौपकर कभी हिसाब नहीं मांगता | शायद यही सोच दाम्पत्य जीवन में परस्पर विश्वास को चरमोत्कर्ष पर ले जाती है और सफल बनाती है | पर बढ़ते भौतिकवाद और सोशल मीडिया के विस्तार के बाद जैसे हर इंसान को दैहिक सौन्दर्य के आधार पर परखने की परम्परा चल पडी है | पर समझ में नहीं आता सुन्दरता ने दुनिया को क्या दिया ? संसार तो गुणों से चल रहा है - सुन्दरता से नहीं | क्ष्मा प्रार्थी हूँ देर से आ पायी | आपको हार्दिक शुभकामनायें इस मर्मस्पर्शी लेख के लिए |

    ReplyDelete
  14. जी रेणु दी,कहा न बस मुझे तो आप सभी का स्नेह ही चाहिए,इतना मेरे लिये काफी है।
    वह मिल भी रहा है।

    ReplyDelete

yes