Followers

Tuesday 4 September 2018

एक अकेला इस शहर में,आशियाना ढूँढता है

******************************

 
मैं कुछ ठीक से समझ नहीं पा रहा हूँ कि ये यादों की पोटली मुझे संबल प्रदान करती है या जंजीर बन मेरे पांवों को जकड़े हुये है
****************************

" एक अकेला इस शहर में,रात में और दोपहर में
 आब-ओ-दाना ढूँढता है, आशियाना ढूँढता है ।
जीने की वजह तो कोई नहीं, मरने का बहाना ढूँढता है ...
 
   मेरे पसंदीदा गीतों में से एक है यह। मन को बहलाने के लिये लाख प्रयत्न करूँ, फिर भी तन्हाई का भारी पड़ना तय है, ऐसे पर्व- त्योहारों पर। हाँ , यदि अध्यात्म एवं दर्शन शास्त्र में रूचि होती ,तो आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर निश्चित ही नटखट नंदकिशोर के कर्मयोग वाले पक्ष को आत्मसात करता। परंतु मैं तो उनके बालपन का अनुरागी हूं। सच कहूँ तो अपने बचपन में मैं जिस तरह से इस पर्व पर को लेकर उत्साहित रहता था और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता था, मुझे याद नहीं कि होली, दीपावली और दशहरे पर भी मुझे इतनी खुशी होती होगी।  यह मेरी ही जिद्द रही कि वहां बनारस स्थित अपने घर पर जन्माष्टमी सजने लगी। सारी जिम्मेदारी मेरी ही रहती थी, अन्यथा इससे पूर्व सिर्फ कृष्ण जन्म ही हुआ करता था। कोलकाता में जब मां के यहाँ था कृष्ण जन्माष्टमी पर कुछ खास नहीं होते देखा था। हाँ , मुजफ्फरपुर में जब मौसी जी के घर पर था, तो वहाँ जब संयुक्त परिवार रहा, तब सजावट भले ही नहीं होती थी, फिर भी प्रसाद बनते थें। मुझे तो सिंघाड़े का हलवा अतिप्रिय है , आज भी है,अन्तर सिर्फ इतना है कि मैं अपनी हर पसंदीदा सामग्रियों का त्याग करते जा रहा हूँ। जैसे, छोला- भटूरा , इटली- डोसा, आलू का पराठा एवं पूड़ी- कचौड़ी इत्यादि। यह हठ है मेरा कि जब आँखें बंद हो , उसमें खालीपन हो, कोई अभिलाषा शेष तब न हो, किसी को खोने का ग़म न हो, न ही किसी का इंतजार ही हो। पर जिसे त्याग नहीं पा रहा हूँ वह है यादों की पोटली । अटल जी की वो एक कविता है न कि
" क्या खोया, क्या पाया जग में,
 मिलते और बिछुड़ते पग में ,
मुझे किसी से नहीं शिकायत,
यद्यपि छला गया पग-पग में ,
एक दृष्टि बीती पर डालें, यादों की पोटली टटोलें!"

मैं कुछ ठीक से समझ नहीं पा रहा हूँ कि ये यादों की पोटली मुझे संबल प्रदान करती है या जंजीर बन मेरे पांवों को जकड़े हुये है यह , ताकि सामने जो मुक्ति पथ दिख रहा है, मैं उस तक पहुँच ही ना पाऊँ एवं इसी भूलभुलैया मैं उलझा रहूँ। अभी पिछले ही दिनों राष्ट्र संत जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज के 51 वर्ष की अवस्था में निधन का समाचार सोशल मीडिया पर मिला। उनके कड़वे प्रवचन जीवन को दिशा देने वाले हैं। यहाँ मैं हूँ कि इंसान बनने की दिशा में पहले ही पायदान पर अटका फंसा पड़ा हूँ, जबकि अवस्था मेरी भी पचास की होने को है और शरीर भी तो रोगग्रस्त है। क्या पाया इस जीवन में व्याकुल हृदय सदैव प्रश्न करता है स्वयं से, तमाम प्रयासों के बावजूद मैं उसे रोक नहीं पाता हूँ। उसे समझाता हूँ कि

" कहाँ तक ये मन को अंधेरे छलेंगे,
उदासी भरे दिन कहीं तो ढलेंगे,
कभी सुख कभी दुख, यही ज़िंदगी हैं,
ये पतझड़ का मौसम घड़ी दो घड़ी हैं ..."

फिर भी यह जो मन है न, वह उपहास करता है मुझपर। तभी तो मुझे फिर से दशकों पूर्व घर का वो आंगन याद हो आया है। जहाँ मैं कृष्ण जन्माष्टमी की झांकियाँ सजाया करता था। छोटे भाई- बहन मेरा सहयोग करते थें। बुरादे को तरह - तरह के रंगों में रंगने का कार्य दो दिन पूर्व ही कर लेता था। खिलौने  हमारे पास कम नहीं थें। बड़े जतन से सभी को सुरक्षित रखता था। एक सुंदर सा पालना भी था, जिसकी सजावट मम्मी किया करती थीं, क्यों कि पूजन एवं मध्य रात्रि कृष्ण जन्म का कार्य वे ही सम्पन्न करती थीं।  मैं तो आजके दिन बिल्कुल बावला ही हो जाया करता था। सुबह आँखें खुलते ही कम्पनी गार्डेन भागा जाता था। उन दिनों पैसे उतने नहीं थें, अतः वहाँ से ही पुष्प और पेड़ की कुछ डालियाँ ले आया करता था। पहला कार्य मेरा एक बड़ा सा पहाड़ बनाने का होता था। जिसके  झाँवा ( भट्टे की पकी काली ईंट) कहाँ से लाता ।  कोलकाता में होता तो बाबा टोकरी भर खिलौना लाकर दे देते थें। लेकिन, बनारस में इतना खुशनसीब नहीं था, ना ही मेरी भावनाओं का कोई मोल था वहाँ , फिर भी न जाने क्यों कृष्ण जन्माष्टमी से एक लगाव था। ऐसे में पहाड़ बनाने के लिये मैंने एक विकल्प तलाश लिया था। छत पर पड़े ईंट और बांस के पतले टुकड़ों से पहाड़ का ढ़ाचा बनाता।उस पर सफेद चादर को डाल उसे पहाड़ की आकृति देता। लेकिन, हमें को हिमाचल पर्वत तो बनाना नहीं था। ब्रजमंडल में तो गोवर्धन है न। अतः मिट्टी, ईंट के चूर्ण , घास और पुष्प से उसकी सफेदी छिपा देता था। उस पर चीनी मिट्टी के भगवान शंकर विराजमान होते थें । जिनकी जटा से जल प्रवाह के लिये पाइप लगाने की व्यवस्था करनी पड़ती थी और वह पानी एक जलाशय में जाए उसका भी निर्माण करना होता था। फिर कारागार, कृष्ण दरबार और भी के खिलौनों के लिये उचित स्थान का चयन करता था। रात्रि में तब ताऊ जी भी आते थें। उन्हें इस तरह से मेरे द्वारा पहाड़ के निर्माण का तरीका पसंद था साथ ही जितनी सफाई से मैं लाल, हरे और पीले रंग वाले बुरादे से फर्श तैयार करता था, उसे देख वे मुझे पूरे अंक देते थें। सच कहूँ तो सजावट का मुझे बचपन से ही बेहद शौक था । दीपावली हो , जन्मदिन हो , सरस्वती पूजन हो या फिर रथयात्रा( कोलकाता में) यह जिम्मेदारी मेरी ही थी। विडंबना यह है कि अपने जीवन को खुशियों के रंग से नहीं सजा सका।  फिर भी प्रयास यह है कि इस जीवन अपने चिन्तन से , सुविचारों से, दूसरों के दर्द से, उनसे मिले स्नेह से एवं वैराग्य से सजाकर प्रस्थान करूं। अन्यथा अभी तो यह चंचल मन कभी-कभी यह पुकार उठता है-

" कोई नहीं है फिर भी है मुझको
 क्या जाने किसका इंतज़ार हो ओ ओ...
 ये भी ना जानूँ लहरा के आँचल
 किसको बुलाये बार बार..."


Shashi Gupta जी बधाई हो!,

आपका लेख - (एक अकेला इस शहर में, आशियाना ढूंढता है ) आज के विशिष्ट लेखों में चयनित हुआ है | आप अपने लेख को आज शब्दनगरी के मुख्यपृष्ठ (www.shabd.in) पर पढ़ सकते है | 
धन्यवाद, शब्दनगरी संगठन
धन्यवाद
Show quoted text

8 comments:

  1. हमेशा की तरह आपका संस्मरण मेरे बचपन की जनमाष्टमी की यादों की बहुत सारी पोटली खोल गया।
    शायद त्योहारों का आनंद बचपन में ही उठाया जाता है बड़े होने के बाद तो जिम्मेदारियों में पता नहीं चलता कब त्योहार आकर चले जाते हैं।

    मुझे एक बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती आपकी। आप क्यों उम्र गिनते रहते हैं और जीवन से विरक्ति का भाव....हर पल जीवन के अंत समय की चिंता। ये ठीक नहीं है।
    जो भी पल है उसे पूरी जीवतंता से क्यों नहीं जी सकते।
    एकाकीपन कभी कभी बहुत चुभता है पर आपकी लेखनी है न, आपकी किताबें भी होंगी, कुछ बच्चों को दोस्त बना लीजिए।
    हम ज्यादा कह गये तो कृपया अनदेखा करें।

    ReplyDelete

  2. आप उचित कहती हैं , परन्तु जो व्यक्ति एकाकी होता है,गंभीर रुप से अस्वस्थ होता है ,यह समझ रहा होता है कि उसकी बीमारी का कोई उपचार नहीं है ,यही नहीं एक मुसाफिरखाने में पड़ा हो तो , वह किसी पर आश्रित होना नहीं चाहता ,न उसका कोई आश्रय ही है।

    उसकी अन्तिम अभिलाषा कुछ ऐसी ही होती है, जैसा कि अटल जी की यह कविता है

    पृथ्वी लाखों वर्ष पुरानी
    जीवन एक अनन्त कहानी
    पर तन की अपनी सीमाएँ
    यद्यपि सौ शरदों की वाणी

    【 इतना काफ़ी है अंतिम दस्तक पर, खुद दरवाज़ा खोलें!】
    ----------------------

    19 वर्षों से इस अस्वस्थ शरीर को मैंने काफी मुश्किल से सम्हाला है ,फिर भी यह रह रह कर धोखा देने को उतावला है, अतः उस अंतिम दस्तक की मुझे भी प्रतीक्षा है। शारीरक पीड़ा के कारण जब मै कुर्सी पर ही कठिनाई से बैठ पाता हूँ, तो इस दर्द में झूठी मुस्कान बच्चों में नहीं बांटना चाहता। बच्चे तो मन के सच्चे होते हैं। यह बनावटीपन पत्रकारिता तक ही सीमित रहे , ताकि कोई मनहूस न कहे, यही कोशिश है। वैसे, मुझे भी नियति से अब कोई शिकायत नहीं है। मैंने जीवन के सुख दुख को बहुत करीब से समझा है। बनावटी पन, खोखलापन, धोखा , झूठे रिश्ते और धनलोलुपता पत्रकारिता में आकर यही सब तो इतने वर्षों से देख रहा हूँ। बड़े राजनेताओं के प्रेसवार्ता में जा कर खिन्नता होती है।
    हम पत्रकारों का हाल यह है कि जहाँ से विज्ञापन मिले उसे विलेन से हीरो बनाते रहिए। ऐसा नहीं करते हैं, तो संस्थान आपको निठल्ला समझ लेगा। जनता हमरी ईमानदारी चाहती है, पर यदि जुगाड़ तंत्र ने दबोच लिया, तो कोई हमारा रक्षक नहीं। यह कैसी दुनिया है ? फिर हमें यह बेजां समय बिताने से लाभ ही क्या, वह भी यादों की गठरी को टटोलते हुये ?

    कुछ अधिक ही मुखर हो गया, कृपया क्षमा करें।



    ReplyDelete
  3. एक एक शब्द रग में समाता हुआ..!!
    हर पल जीवन के अंत समय की चिंता करना कुछ ठीक नहीं है सर

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. य शशि भाई -- बचपन की अनमोल यादों से एक बेफिक्री से बचपन जीते चंचल और आतुर बालक की सजीव छवि नजर आती है आपकी रचनामें जिसे शायद ये आभास ही नहीं था कि आने वाले जीवन में नियति उसके लिए इतने कठोरता भरे पल लेकर आयेगी | फिर भी आप बहुत बहादुरी से ,इन पलों का सामना करते सम्मान जनक जीवन जी रहे हैं | ये कोई मामूली बात नहीं | आपकी तो सेहत अच्छी नहीं रहती पर जीवन उनका भी अस्थिर है जिनकी सेहत बहुत बढिया है | आगे पीछे डॉक्टर है और खाना पीना तय करने वाले आहार विशेषज्ञ साथ है वो भी अचानक असाध्य रोगों का शिकार होते देखे गये हैं | और आपकी तरह गीतों में कहूं तो साहिर ने बहुत ही भावपूर्ण पंक्तियाँ लिखी है --

    इस जीवन की चढती -ढलती -
    धूपको किसने बांधा ?
    रंग पे किसने पहरे डाले -
    रूप को किसने बांधा ?
    काहे ये जतन करे ?
    मन रे तू कहे ना धीर धरे ?
    अतः जीवन के प्रति नैराश्यपूर्ण भावों से दूर रहेंगे तो ही अच्छे से जी पाएंगे |

    आज का मर्मस्पर्शी लेख और उस पर सार्थक उत्तर , प्रतिउत्तर !!!!!
    आपके ब्लॉग से ब्लॉग जगत में एक नयी संवेदनात्मक बहस की स्वस्थ परम्परा का सूत्रपात होता दिख रहा है | जिस निर्मल और पारदर्शी भाव से आप लिख रहे हैं वही पाठकों में भी नजर आ रहा है | लिखते रहिये | मेरी दुआएं |

    ReplyDelete
  6. जी रेणु दी आप सभी का स्नेह है,मंजिल तो एक ही है, हम सभी का बस रास्ते अपने अपने तरीके से तलाश रहे हैं।

    ReplyDelete
  7. आपने अपनि यादों की पोटली खोली और आप के साथ हम सब का अतीत उसमें निकल आया | बेफिक्र , खुश , जिज्ञासु बचपन की भी साझा सी होती है| पिकासो ने एक बार कहा था कि हर बच्चा चित्रकार होता है पर क्या हम बड़े तक उसे वही रहने देते हैं ? हम सब कहें न कहीं अपने बचपन को हर त्यौहार में ढूढ़ते हैं और फिर निराश हो परंपरा का पालन करते हैं | बड़े होने की कीमत है जो सबको चुकानी है .... फिर भी कोशिश होनी चाहिए कि जितना हो सके रंग भरते रहे अपने व् दुस्स्रों के जीवन में

    ReplyDelete
  8. जी आपके इस स्नेह के हृदय से आभार

    ReplyDelete

yes