Followers

Monday 18 February 2019

पथिक! खोल हृदय का ताला

संत रविदास जी
      की
  जयंती पर
नमन एवं वंदन
*************
*****************************
मंजिल ढ़ूंढे, दर-दर भटके ;
पथिक , कहाँ तुझे  जाना ।
है तेरा कौन  ठिकाना ?
दे हृदय पर ताला ।

आयो बसंत, फुले पलाश;
जगमग हुआ मधुशाला ।
पथिक, तू न प्रेम बढ़ाना ;
दे हृदय पर ताला ।

प्रीति की रीति न जाने कोई;
बनिये सा व्यापार नहीं होई।
पथिक , फिर ना पछताना;
दे हृदय पर ताला।

हँसी-ठिठोली करे जो सखियाँ;
पथिक , ना तू भरमाना ।
तुझे साजन संग है जाना;
दे हृदय पर ताला ।

फगुवा बहे, हिय जब झुलसे ;
जेठ  से प्यास बुझाना ।
पथिक , ना तू घबड़ाना;
दे हृदय पर ताला ।

होनी करे, सब खेल निराला;
माटी का पुतला  जग सारा ।
पथिक,  फिर काहे पछताना;
दे हृदय पर ताला।

प्रेम नगर का ठौर ठिकाना;
तुझे पता जहाँ है जाना ।
धीरज रख ,मन बहलाना;
दे हृदय पर ताला।

सतगुरु मिले जान न पाया;
माया ने तुझको भटकाया ।
पथिक ,अब न नाच दिखाना;
दे हृदय पर ताला।

जग भोगी, तू जोग में हुलसे ;
न मंदिर , ना मस्जिद जाना  ।
पथिक !किसका है तू दीवाना;
दे हृदय पर ताला।

जाग पथिक, मिलेंगे प्रियतम ;
हिय कठोती,ज्यों गंग समाना।
सतनाम का अलख जगाना;
खोल हृदय का ताला ।

         -व्याकुल पथिक

7 comments:

  1. जाग पथिक, मिलेंगे प्रियतम ;
    हिय कठोती,ज्यों गंग समाना।
    सतनाम का अलख जगाना;
    खोल हृदय का ताला ।.... बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  2. प्रीति की रीति न जाने कोई;
    बनिये सा व्यापार नहीं होई।
    पथिक , फिर ना पछताना;
    दे हृदय पर ताला।.....बेहतरीन रचना आदरणीय |
    सर सुना है G+बंद हो जायेगा | काफ़ी दोस्त fb पर नज़र आये |पर आप कहीं नज़र नहीं आये | भविष्य में भी आप का सानिध्य प्राप्त हो |आप की fb id किस नाम से है |
    सादर

    ReplyDelete
  3. सतगुरु मिले जान न पाया;
    माया ने तुझको भटकाया ।
    पथिक ,अब न नाच दिखाना;
    दे हृदय पर ताला।
    बहुत ही सारगर्भित और भावपूर्ण अध्यात्मिक रचना प्रिय शशि भैया | मन के कपाट खोल कर देखें तो ये जीवन के मृगतृष्णा सरीखा ही तो है | मन के द्वार खोलना ही तो जीवन की सार्थकता है | संत रविदास जी ने भी इसी प्रकार दुनिया का मार्गदर्शन किया | कृष्ण की अनन्य आराधिका मीरा बाई भी रैदास जी को गुरु रूप में पाकर परम धन्य हुई | सादर -- सस्नेह शुभकामनाये आपको पुण्य पुरुष रविदास जी की जयंती पर |

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुन्दर काव्य रचना ... जीवन दर्शन के भाव से ओत-प्रोत ...

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत आभार भाई साहब।

    ReplyDelete

yes