Followers

Saturday 16 February 2019

न जलाओ दीपक,न दो मुझे सलामी !

न जलाओ दीपक , न दो मुझे सलामी !
**************************

वतन के लिये ,कफन हमने बांधा ;
थी चाहत अपनी, दुश्मनों को मिटाना।

लड़ के मरे हम ,हो प्रताप तुम्हारा;
संगीन पर हो , तब मस्तक हमारा।

राणा के वंशज, वो झांसी की रानी;
वीरों सा सीना, गरजती थी वाणी ।

चले थें घर से , ये तमन्ना लिये हम;
दुश्मन जो ताकें , लाहौर हो हमारा ।

अर्थी सजी हो,तब लोग ये पुकारे;
देखों बन ,अब्दुल हमीद घर आया।

टूटी चूड़ियाँ  ,जब खनकने लगे ;
कहे ,गीदड़ों को मार तेरा वीर आया।

प्रेम -दिवस तब , हुंकार करे सब ;           
कहे मत रो , हो शहीद लौट आया।

माता का आंचल , पुकार करे जब ;
कहे  लाल तेरा ,वो वतन में समाया ।

बूढ़े पिता की , है लाठी जो टूटी ;
कहे लाल तेरा , हो अमर घर आया।

कलाई पर बंधा, है धागा जो टूटा;
कहे भाई तेरा , हुआ सबको प्यारा।

बेटा बुलाएँ, है पिचकारी जो टूटी;
कहे बाप तेरा , अब होली में समाया।

पर मुझे यूँ मरना , तुझे है सिसकना;
बता कैसे चुकाऊँ ,माँ भारती कर्ज तेरा।

वो कत्ल करें , हम शीश बढ़ाएँ ;
बता कैसे निभाएँ , माँ भारती फ़र्ज़ तेरा ।

ये मजमा लगा है, जयचंदों का कैसा ;
न जलाओ दीपक , न दो मुझे सलामी।
     
                        -व्याकुल पथिक

20 comments:

  1. ये मजमा लगा है, जयचंदों का कैसा ;
    न जलाओ दीपक , न दो मुझे सलामी।
    जब अपने ही घर में छुपे जयचंद हो तो क्या कहे ,सत सत नमन हैं वीरो को ,हम उन्हें सिर्फ अश्रुरूपी श्रधांजलि ही दे सकते हैं।

    ReplyDelete
  2. जी सही कहा आपने कामिनी जी प्रणाम।

    ReplyDelete
  3. दुखद। जयचंदों को चुन चुनकर देश से निकालिए, फिर सलामी दीजिए।

    ReplyDelete
  4. जी भाई साहब, प्रणाम

    ReplyDelete
  5. वो कत्ल करें , हम शीश बढ़ाएँ ;
    बता कैसे निभाएँ , माँ भारती फ़र्ज़ तेरा ।

    ये मजमा लगा है, जयचंदों का कैसा ;
    न जलाओ दीपक , न दो मुझे सलामी।....सही कहा आदरणीय |क़लम को तोड़ डालो आदरणीय नेताओं को और राजनीति मत करने दो |किसी का बेटा किसी का पिता और किसी का सुहाग मत लुटाओं |क़लम की ताकत बतानी है
    यही वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है |नमन
    सादर

    ReplyDelete
  6. जी ,कुछ भी तो नहीं हो रहा सिर्फ विधवा विलाप के।
    आपने बिलकुल सही कहा, प्रणाम।

    ReplyDelete
  7. सच है जब तक ये जयचंद हैं देश में ... कुर्बानियों का दौर जारी रहेगा ...
    शर्म की बात है हर हिन्दुस्तानी के लिए ...
    दिल रोता है वीर सैनिकों के लिए ... नमन है मेरा ...

    ReplyDelete
  8. जी बिल्कुल भाई साहब,
    घर के भेदी और निकम्मी राजनीति।
    प्रणाम।

    ReplyDelete
  9. ये मजमा लगा है, जयचंदों का कैसा ;
    न जलाओ दीपक , न दो मुझे सलामी।
    बहुत ही मार्मिक अभिव्यक्ति प्रिय शशि भैया | इन देश के गद्दारों के कारण राष्ट्र अपने ही घर में हारा है |कथित अपनों के ये छल बहुत ही घातक होते हैं |अगर ये जयचंद पहचाने जाएँ तो इनका नामोनिशान दुनिया से मिटने से कोई नहीं रोक सकता | परिवार की वेदना शब्दों में नहीं समा पाती | वीर शहीदों के लिए बस नमन और वन्दन |

    ReplyDelete
  10. नमन वंदन
    हृदयस्पर्शी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  11. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (19-02-2019) को "कश्मीर सेना के हवाले हो" (चर्चा अंक-3252) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  12. धन्यवाद शास्त्री सर।

    ReplyDelete
  13. ये मजमा लगा है, जयचंदों का कैसा ;
    न जलाओ दीपक , न दो मुझे सलामी।
    दुखद है जयचंदों का होना , हर्दय्स्पर्शी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  14. हृदयस्पर्शी

    ReplyDelete
  15. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन आइये बनें हम भी सैनिक परिवार का हिस्सा : ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...

    ReplyDelete
  16. धन्यवाद भाई साहब।

    ReplyDelete
  17. न जलाओ दीपक,न दो मुझे सलामी
    धारा 370 की ले लो तुम कुर्बानी।

    ReplyDelete

yes