Followers

Sunday 7 April 2019

है तू इक भूल और ...


है तू इक भूल और  ...
*****************
आज  की  रात  तुझे
नींद न  फिर  आई

  यादों   की   राह  में
वो   दर्द  जो ले  आई

चादर की  इन सिलवटों में
वो खुशियाँ तो नहीं

ये तेरे करवटों की कराह है
और  कुछ भी  नहीं

खुली  जुल्फ़ों में बिखरी
  ये वो मोहब्बत भी नहीं

उन मचलते हुये बाँहों में
तेरी  ख़्वाहिश तो नहीं

खिलखिलाते उन होंठों पे
तेरा नाम तो नहीं

खनखनाती पायलों में
ना  तेरी  हँसी  है छुपी

ज़ख्म जो तेरे जिगर में
 क्यों ना भर पाता  कभी ?

बिखरे हुये कुछ कांच वहाँ
तेरी किस्मत तो नहीं

ख़्वाबों में आते हो क्यों
जब दिल पे दस्तक ही नहीं

 तू  है गुनाहों  का देवता
  और   एक भूल  ये  सही

मत कोस जमाने को
ये  तेरी  दुनिया  ही नहीं

है   तू  इक  भूल
  और   कुछ  भी  नहीं..!

     -व्याकुल पथिक

18 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (09-04-2019) को "मतदान करो" (चर्चा अंक-3300) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद, प्रणाम।
    शास्त्री सर।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  4. दर्द से भरा दिल को छू लेने वाली रचना ,सादर नमस्कार शशि जी

    ReplyDelete
  5. जी कामिनी जी प्रणाम।

    ReplyDelete

  6. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना 10 अप्रैल 2019 के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
  7. बेहतरीन रचना आदरणीय 🙏

    ReplyDelete
  8. वाह!!बहुत ही उम्दा !!

    ReplyDelete
  9. जी प्रणाम, धन्यवाद।

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर आदरणीय
    सादर

    ReplyDelete
  11. जी धन्यवाद , प्रणाम।

    ReplyDelete
  12. व्यथा की अभिव्यक्ति करती हुई सरल सीधी सादी रचना।

    ReplyDelete
  13. जी प्रणाम मीना दी

    ReplyDelete
  14. प्रिय शशि भाई -- यादों के ज्वार और आसुओं के खार ने इस भावपूर्ण अभिव्यक्ति को बहुत ही मार्मिक बना दिया है |
    मत कोस जमाने को
    ये तेरी दुनिया ही नहीं
    है तू इक भूल
    और कुछ भी नहीं..!
    सचमुच कभी कभी ये भूल ही जीवन का सबसे बड़ा पछतावा बन जाती है |निशब्द हो जाती हूँ इस विरह वेदना के आगे |!!!!!!! किसी शायर की पंक्तियाँ --
    एक वही शख्स याद रहा मुझको
    जिसको समझा था भूल जाऊंगा

    ReplyDelete

yes