Followers

Wednesday 19 December 2018

अनजान गुनाहों के लिये मुस्काता हूँ




अनजान गुनाहों के लिये मुस्काता हूँ
*************************
कागज के रुपयों के  वास्ते नहीं ,
चंद टुकड़े रोटी के लिए मुस्काता हूँ;
  आवारा,भूखे  पशुओं सा ,
तेरा जूठन पाने के लिए मुस्काता हूँ।


स्नेह पाने के लिए नहीं मैं ,
बेगाना कहलाने के लिए मुस्काता हूँ;
बेशुमार दर्द को सह कर भी ,
निगाहों में तेरी बेरुख़ी के लिए मुस्काता हूँ।


जिस पथ पर पहचान मिली ,
नहीं मंजिल,तिरस्कार के लिए मुस्काता हूँ;
कुछ रातें सड़क पर गुजरीं ,
अब  "पथिक" कहलाने के लिये मुस्काता हूँ।

  शहनाई बजी न साथी मिला ,
अब तो   तन्हाई  के लिए मुस्काता हूँ;
  तेरी जुदाई का  ये महीना है  माँ !
 आंचल तेरा पाने  के लिये मुस्काता हूँ।


भूख ने छीने शब्द मेरे ,
चूर किये स्वप्न तेरे ,
बन न सका  तेरा  मैं ''राजाबाबू '',
अनजान इन गुनाहों के लिये मुस्काता हूँ।


शब्द नहीं पास तुझे पुकारने को ,
पास अब तेरे आने के लिये मुस्काता हूँ ;
फर्क नहीं जहाँ इंसान और हैवान में ,
उस जहां से जाने के  लिये  मुस्काता हूँ।


(व्याकुल पथिक)






    

27 comments:

  1. शहनाई बजी न साथी मिला ,
    अब तो तन्हाई के लिए मुस्काता हूँ;
    तेरी जुदाई का ये महीना है माँ !
    आंचल तेरा पाने के लिये मुस्काता हूँ।!!!!!!!
    प्रिय शशी भाई -- आज तो माँ की याद ने सब्र के सब बंध तोड़ डाले | मन को विदीर्ण करती इस रचना के लिए क्या कहूं ? मन को गहरी उदासी में धकेल गयी ये मार्मिक पंक्तियाँ | --
    स्वर्ग में बैठी माँ के
    आज नैना भर आये होंगे -
    विधना ने क्यों किया ऐसा?-
    अनगिन प्रश्न उठाये होंगे ;
    छ्लनी हुआ होगा सीना
    व्यथा से राजा बेटा की-
    जितने आसूं छलके उसके -
    उससे ज्यादा सावन बरसायें होंगे !!!!
    निशब्द हूँ ! भगवान आपको आत्म शक्ति प्रदान करे , यही दुआ है |सस्नेह --

    ReplyDelete
  2. जी दी,
    प्रणाम।
    नियति के समक्ष नतमस्तक होना ही होता है, खैर ब्लॉग पर आने से आपका स्नेह मिलना भी क्या कम है।

    ReplyDelete

  3. भूख ने छीने शब्द मेरे ,
    चूर किये स्वप्न तेरे ,
    बन न सका तेरा मैं ''राजाबाबू '',
    अनजान इन गुनाहों के लिये मुस्काता हूँ। बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  4. एकाकी जीवन के तड़प वही समझ सकते है जो खुद इस पीड़ा से गुजरे होंगे ,माँ के लिए आप की तड़प ने जो शब्दों का रूप लिया वो प्रशंसा से परे है ...... सादर नमन आप को

    ReplyDelete
  5. जी प्रणाम,
    ठीक ही कहती हैं, आज भी लगता है कि माँ यहीं मेरे आस-पास ही हैंं..

    ReplyDelete
  6. पता नहीं मैं आपसे बड़ी हूँ या छोटी, पर आज आपको डाँटने का मन कर रहा है....
    बाहर आइए इस दर्द से, देखिए आसपास आपसे स्नेह करनेवाले भी मिलेंगे। मानती हूँ कि मुश्किल है ये....और मन में घुटने से अच्छा है बाँट लेना हम सबसे.... फिर भी....

    ReplyDelete
  7. जी मीना दी ,
    प्रणाम।
    बस मन का भाव था एक, नहीं तो आप सभी का स्नेह बराबर मिलता है।
    25/ 26 दिसंबर की रात मेरे लिये सबसे पीड़ादायी है। कोलकाता में जब क्रिसमस का उत्सव घर के बाहर मन रहा था , मां अंतिम सांस ले रही थी।
    स्नेह में बड़े छोटे का प्रश्न कहाँ .. बोलें

    ReplyDelete
    Replies
    1. माफ करना शशिभैया, ये बातें भूलती नहीं हैं पर जीना तो पड़ता है ना !!! जब मैं बीस वर्ष की थी तब लोकल ट्रेन से गिरकर अठारह वर्षीय भाई का प्राणांत हो गया। शोक में पागल मम्मी पापा को बड़ी मुश्किल से सँभाला... बहुत कुछ खोया जीवन में किंतु बहुत अच्छे, बहुत मददगार लोग भी मिले। ईश्वर पर अगाध विश्वास है, उसी के आलंबन से जीवन आसान हो जाता है।
      मन को शांत रखिए, तभी दिवंगत माँ की आत्मा को तसल्ली होगी। सस्नेह एवं सादर....

      Delete
  8. उफ़ कितना दर्द.भर दिया आपने....।
    हम कुछ भी लिख पाने में.असमर्थ है पर.एक बात ही कहेंगे....चाहे जितना भी दर्द हो मुस्कुराने की कोई वज़ह तो मिल ही जाती है।

    ReplyDelete
  9. बेहतरीन भावों से सजी सुंदर रचना

    ReplyDelete
  10. जी श्वेता जी बिल्कुल सही कहती हैं आप।
    प्रणाम।
    जी अभिलाषा जी
    प्रणाम, बस चंद शब्द मां को समर्पित है।

    ReplyDelete
  11. जी मीना दी
    ऐसा कुछ भी नहीं है,मैं बिल्कुल उद्विग्न नहीं हूँँ।
    पांच घंटे का समय समाचार टाईप करने में गुजारता हूँ और सुबह ढ़ाई घंटा साइकिल से नगर भ्रमण भी। बस चंद शब्दों में माँ से अलग होने के बाद उस बच्चे के जीवन से परिचित करवाने की एक मासूम कोशिश की है,जो स्नेह के लिये पग पग पर छला गया।
    खैर , खुशी है कि उसने इस दुनिया को करीब से समझ लिया है।

    ReplyDelete

  12. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार २१ दिसंबर २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
  13. जी श्वेता जी धन्यवाद

    ReplyDelete
  14. निशब्द..
    नमन आपके भाव और लेखनी को..

    ReplyDelete
  15. जी धन्यवाद,
    जो आपने मेरे इन चंद शब्दों को सम्मान दिया।

    ReplyDelete
  16. दर्द.भर दिया आपने निशब्द..

    ReplyDelete
  17. जी शुक्रिया संजय जी

    ReplyDelete
  18. किसी एक वेदना के उठते ही सभी वेदनाऐं सांकल तोड़ कर मुखरित हो जाती है। मां का असमय जाना और उनसे मिला स्नेह का एक एक वाक्य पुरे जीवन पर एक अदृश्य वितान है जो दिखता नही महसूस होता है एक एक रोम से।
    शशि भाई बहुत मृम स्पर्शी लेखन ।
    सदा प्रसन्न रहें मां के राजा बाबू बन कर ।
    शुभाशीष।

    ReplyDelete
  19. जी प्रणाम , कुसुम दी

    ReplyDelete
  20. बहुत सुंदर
    भावनाओ को बिल्कुल लयबद्ध कर दिया।👌👌👌

    ReplyDelete
  21. बहुत मार्मिक रचना , व्यथित करने वाली .... स्मृतियाँ हमें तोड़तीं है पर जोड़े भी रखतीं हैं , उन अपनों से जो समय की धारा में हमसे दूर हूँ गए हैं |

    ReplyDelete
  22. बहुत ही मार्मिक, भावप्रवण, लयबद्ध प्रस्तुति....

    ReplyDelete
  23. भावपूर्ण औऱ प्रभावी अभिव्यक्ति
    बधाई

    ReplyDelete
  24. जी इस स्नेह और उत्साहवर्धन के लिये आप सभी का धन्यवाद

    ReplyDelete
  25. सब कुछ तेरी ही रोशनी में नहीं चमकता, जुगनू या हीरा भी मुझे मत समझना, ब्याकुल पथिक हूँ हां मैं हूँ, लेकिन अपनी जरूरत के लिए भी नहीं तरसता। तेरे तड़पाने का अंदाज से पा लिया हूँ सब कुछ, शशि में दाग है जरूर पर अपना न समझना
    हरिकिशन अग्रहरि पत्रकार अहरौरा से

    ReplyDelete

yes