Followers

Wednesday 19 February 2020

मेहंदी के रंग..


 मेहंदी के रंग.. 
------------

 केश कटाने के बाद उसपर सफेदी कुछ अधिक ही झलक रही थी। सो, वर्षों बाद प्रफुल्ल ने स्वयं अपने हाथों से  मेहंदी लगा ली .. ।

   दर्पण में इन चमकीले बालों को देख एक फीकी मुस्कान संग वह स्वयं में खो गया था कि तभी किसी ने पुकारा ..।

 वो हैंडसम ! ..आज तो बड़े स्मार्ट दिख रहे हो .. कहीं कोई ..?

 अरे ! ये किसने टोका..सकुचा सा गया था प्रफुल्ल ..।  मानों चोरी पकड़ी गयी हो। वह पलट कर देखता है , परंतु कोई तो न था वहाँ.. जो अपने थे , वे कब के उसे छोड़ चले ..।

उफ ! ये  स्मृतियाँ भी न..।

  फिर से उसका मन कसैला हो उठा था। वही भूली बिसरी यादें टीस बन  उसके हृदय को कुतरने लगी थीं..।

   ये हिना भी कैसे रंग बदलती है.. । बचपन में तीज- करवाचौथ पर्व पर वह अपनी माँ के दाहिने हाथ पर मेंहदी रचता था..तो उसे ढेरों आशीष मिलता था ..।  उस समय कोई ब्यूटीपार्लर था नहीं । घर में और कोई महिला भी नहीं थी। अतः माँ के दाँए हाथ का सूनापन उसकी ही चित्रकारी से दूर होता था.. खुश होकर वो कहतीं कि तेरी दुल्हनिया तो सिर-आँखों पर तुझे बैठा कर रखेगी। 
   पर मम्मी आपको पापा क्यों नहीं मेंहदी लगा देते  हैं ?  उस दिन तो रामायण पढ़ते समय आप कह रही थीं कि वन में भगवान राम ने माता सीता  का पुष्पों से श्रृंगार किया था..।  

   उसकी पेंचीदगी भरे ऐसे सवालों का भला क्या जवाब देतीं वे भी ?  बस इतना कहती थीं --चल हट  यहाँ से  -- सब तेरे जैसे नहीं हैं ।

   प्रफुल्ल की कोशिश यही होती थी कि वह अपनों को प्रसन्न रखे। स्नेह भरे संबंधों पर कृत्रिमता का रंग न चढ़ने पाए और वह बिल्कुल हिना के रंग की तरह सुर्ख हो..।

   लेकिन, बचपन में हथेली पर रची मेहंदी के चटख रंग के मामले में बाजी उसके बहन-भाई के हाथ लगती थी ।  यह देख उसका मन डूबने लगता था .. क्यों कि घर की महिलाओं को उसने यह कहते सुना था कि जिसके हाथों पर मेंहदी खिलती नहीं, उसे प्रेम करने वाला जीवनसाथी नहीं मिलता..। उस जमाने में दाम्पत्य जीवन में प्रीति की यह मेहंदी भी एक परीक्षा जैसी ही थी..।

    और समय के साथ उसकी आशंका सत्य में परिवर्तित होती गयी। जैसे-जैसे मेहंदी का रंग कृत्रित होता गया..उसके वे सभी अपने जो उसे औरों से अलग बताते थे .. उसे बुरे इंसान का खिताब दे चलते बने..। 

     काश !  उसे भी बाजारों में मिलने वाली मिलावटी, बनावटी और सजावटी मेहंदी की तरह  दो-चार दिनों में ही रंग बदलना आ गया होता..
परंतु उसे तो उस उपवन की सुंगधित मेहंदी की चाह थी , जहाँ वह अपनी दादी संग जाया करता था.. वह हिना जो एक बार हाथों पर चढ़ जाती , तो उसकी लालिमा उतरती न हो .. ।

 हाँ, इसके लिए सिल-बट्टे पर अपने स्नेह भरे हाथों से उसे रगड़ना पड़ता था..।

  प्रफुल्ल ने भी अपने ऐसे संबंधों को इसी प्रेम भाव से संभालना चाहा था..। 

   लेकिन, वह भूल गया कि यह कृत्रित मेहंदी का युग है..। 

  " यूज एंड थ्रो ..! ओह ! तभी उसे भी ऐसा ही समझा गया ..। "

 -  भारी मन से कुछ ऐसा ही बुदबुदाते हुये प्रफुल्ल बिस्तर पर जा गिरता है ।


     रात होते-होते उसका सिर भारी हो गया । पेट में  ऐंठन होने लगी । बुखार से शरीर तपने लगा था । वह समझ गया कि वर्षों बाद मेहंदी का स्पर्श उस पर पुनः भारी पड़ा है..।

    हाँ , पहले यह हिना उसके मन को छलती थी,..किन्तु इसबार उसके दुर्बल तन से भी उसने भरपूर वैर निकाल लिया ..।

 उसकी( प्रफुल्ल) खुशियों से उसे इतनी घृणा क्यों  है.. ?  फिर क्यों वह ही मेहंदी को मान दे। बाजार में उसके लिए कृत्रिम रंगों की क्या कोई कमी है..?
    तो क्या वह भी औरों की तरह हो जाए..भावुक व्यक्ति के अंतर्मन का यह द्वंद भी कैसा विचित्र है !!

               - व्याकुल पथिक
   

27 comments:

  1. बहुत सुंदर और सार्थक प्रतिक्रिया पुनः व्यक्त की आपने अनिल भैया। दरअसल, कृत्रित रंग ...?
    लिखकर मैंने इसलिए छोड़ रखा है कि इस पर पाठक अपने विचार रखें और आपने बिल्कुल सटीक बात कही दृढ़संकल्प और इच्छाशक्ति स्वयं में ही होनी चाहिए, इसके प्रतिकार के लिए, जो कि कृत्रिम रंग में नहीं है।
    सादर

    ReplyDelete
  2. शशि भाई, कहते हैं न कि प्यार हर इंसान को नसीब नहीं होता। बहुत सुंदर सटीक रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आपका ज्योति दी..
      बस लिखने सीख रहा हूंँ, धीरे-धीरे आगे बढ़ जाऊँँगा।
      बचपन से ही जब कहानियाँँ पढ़ता था, तो मेरा भी मन होता था कि कुछ लिखूँँ..।

      Delete
  3. नमस्ते,

    आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में गुरुवार 20 फरवरी 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रतिष्ठित पटल पर स्थान देने के लिए हृदय से आभार, प्रणाम।

      Delete
  4. वाह!बेहतरीन सृजन ! बात तो आपकी सही है ,अब न तो स्नेह भाव से सिल -बट्टे पर मेंहदी पीसने वाला कोई है ,न कोई लगाने वाला ।रासायनिक युग ,रासायनिक रंग ..जो शीध्र ही चढकर ,शीध्र उतर जाता है ,उसमें प्रेमभाव का पता लगाना बहुत मुश्किल होगा ..

    ReplyDelete
    Replies
    1. इतनी अच्छी प्रतिक्रिया के लिए हृदय से आपका आभार।

      Delete
  5. अब मेंहदी भी कृत्रिम है और कुछ हद तक रिश्ते भी...
    फिर भी सरलता प्राकृतिकता का मोल कम नहीं हुआ सब जानते हैं कि कृत्रिमता हानिप्रद ही है क्षणिक भी.....
    कम से कम अपने आप को तो कृत्रिमता से दूर रख ही सकते हैं....।बहुत सुन्दर सृजन...।

    ReplyDelete
  6. परिवर्तन प्रकृति का नियम है और अब रिश्ते भी परिवर्तनशील होते जा रहे हैं। यथार्थवादी लेखन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी भैया,
      इस तरह का परिवर्तन हमें किस अंधकूप की ओर ले जा रहा है.. ?
      जरा ठहर कर विचार करने की आवश्यकता है..।

      Delete
  7. हृदयस्पर्शी सृजन आदरणीय सर।सादर प्रणाम 🙏

    ReplyDelete
  8. आपका आभार अनीता बहन।

    ReplyDelete
  9. निसंदेह विचार करने की आवश्यकता है।

    ReplyDelete
  10. [23/02, 18:51] गनेश ऊमर: Bahut hi Achcha bahut hi Achcha vyang aadhunik Samaj ka aur apni Prachin smritiyan ka Shashi bhai kamal ka samayojan hai puratan paddti Adhunik paddti ke vyang
    [23/02, 18:51] गनेश ऊमर: Aaj ke Samaj Ko Darpan dikhata ya aapka Lekh

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर सृजन
    बधाई

    ReplyDelete
  12. पहले मेहंदी पीसते समय भावनाओं का रंग भी साथ मिल जाता था और मेहंदी का रंग गहरा लाल चढ़ता था।अब तो रिश्तों की तरह ही मेहंदी में बनावटी रंग मिल गए हैं। बेहद हृदयस्पर्शी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  13. असली मेहंदी और रिश्ते-नाते सब मिलावटी हो गए आज के युग में . बहुत सुन्दर सृजन शशिभाई ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार मीना दी।
      प्रणाम।

      Delete
  14. शाशिभैया मेहंदी के बहाने से आपने जिन यादों को इस भावपूर्ण लेख में शामिल किया है वो बहुत हृदयस्पर्शी है | मेहँदी आज के बनावटी युग में अपनी गंध और महत्व दोनों खो बैठी है | नकली , त्वरित रचने वाली महंदी ने उसके सम्पूर्ण व्यक्तित्व को ढक लिया है | प्रफुल्ल के प्रश्न वाजिब हैं |

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी प्रतिक्रिया सदैव मेरा मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन करती है रेणु दी

      Delete
  15. Strange "water hack" burns 2 lbs overnight

    More than 160,000 men and women are utilizing a simple and SECRET "water hack" to burn 2lbs each and every night while they sleep.

    It's simple and works on everybody.

    Here's how to do it yourself:

    1) Grab a drinking glass and fill it with water half full

    2) Now learn this awesome HACK

    and become 2lbs lighter when you wake up!

    ReplyDelete

yes